पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में जीत के आए स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा यादव व कराटे कोच नीरज कुमार को बुके देकर सम्मानित किया।

*अयोध्या*
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में जीत के आए एक स्वर्ण पदक व दो रजत पदक विजेता कृष्णा यादव व कराटे कोच नीरज कुमार को बुके देकर सम्मानित किया , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा अयोध्या विधानसभा के दोनों लाल ने पूरे प्रदेश में अयोध्या का नाम रोशन किया है समाजवादी पार्टी की सरकार में कुश्ती, एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट के यश भारती सम्मान भी भाजपा ने बंद कर दिये व सपा के बनाए खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद कर दिया आज भारतीय जनता पार्टी में खिलाड़ियों को वो सुविधा नहीं मिल पा रही है जो उनके लिए जरूरी है उसके बाद भी अपनी प्रतिभा के बल पर इस मुकाम को हासिल किया, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज बहुत हर्ष की बात है कि हमारे अयोध्या के दोनों बेटों ने पूरे देश में अयोध्या का नाम रोशन किया आज भारतीय जनता पार्टी में जिस तरह खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है किसी से छिपी नहीं है अयोध्या में जो स्टेडियम निर्माणाधीन था वो भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया, आज नौजवान,किसान, पीड़ित दुखी आशा भरी नजरों से श्री अखिलेश यादव जी की सरकार का इंतजार कर रहे हैं।। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव, अभय द्विवेदी मौजूद थे।