पूर्व कैबिनेट मंत्री 4 बार गोंडा सांसद व एक बार गौरा के विधायक कुंवर आनंद सिंह का निधन बेटे केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्मन सिंह उर्फ राजा भैया ने दी मुखाग्नि

*गोंडा*
गोंडा लोकसभा सीट से कई बार सांसद रह चुके, पूर्व विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और मनकापुर स्टेट के राजा कुंवर आनंद सिंह का 86 वर्ष की उम्र में शनिवार तड़के 3:00 बजे लखनऊ में अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया उनके निधन की खबर से पूरे जिले सहित राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह 11:00 बजे मनकापुर स्थित पैतृक आवास मनकापुर कोर्ट लाया गया जहां लगभग 4 घंटे आम जन के दर्शनार्थ रखा गया दोपहर 3:00 बजे 1 किलोमीटर लंबी शव यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई थी अंत्येष्टि स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी दी गई करीब 3:30 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई जहां बेटे और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने पिता को शाम 4:00 बजे मुखाग्नि दी इस भावुक क्षण में उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े उन्होंने नम आंखों से पिता को अंतिम विदाई दी, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा यह केवल गोंडा नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मैं यहां पहुंचा हूं राजा आनंद सिंह का व्यक्तित्व बहुत ही सरल और प्रभावशाली था वह सभी राजनीतिक दलों में समान रूप से सम्मानित थे, अयोध्या सांसद अवधेश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा हम दोनों एक साथ समाजवादी सरकार में मंत्री रहे हैं कई कार्यक्रम में साथ काम करने का मौका मिला उनका व्यवहार और सहयोग हमेशा प्रेरणादायक रहे हैं यूपी की राजनीति में उनका अमूल योगदान है उन्होंने बताया सुबह 7:00 बजे ही अखिलेश यादव ने फोन कर उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कहा था और कहा कि वह भी जल्द ही शौक संकल्प परिवार से मिलने पहुंचेंगे पार्टी के लिए यह एक बड़ी क्षति है, मुलायम सिंह यादव और राजा आनंद सिंह के अच्छे संबंध थे बताया जाता है कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी तब यह कई बार राजा आनंद सिंह की आवास पर रुकी थी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, अयोध्या सांसद अवधेश कुमार, गोंडा बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे, करनैलगंज विधायक अजय कुमार सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि व राजनीतिक उपस्थित थे।