*पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी दिनचर्या, प्रशिक्षण अनुभव तथा भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गई तथा अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं सतर्कता के साथ प्रशिक्षण करने हेतु किया गया प्रोत्साहन

*गोंडा*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा स्थित अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हाँल में नव नियुक्त पुलिस कर्मियों (रिक्रूट आरक्षी) से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया। जनपद गोण्डा में RTC (Recruit Training Centre) के अंतर्गत 500 नव नियुक्त आरक्षियों का प्रशिक्षण दिनांक 21.07.2025 से प्रारंभ हुआ है। उनकी दिनचर्या, प्रशिक्षण अनुभव तथा भविष्य की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई।
महोदय द्वारा अपने प्रेरणादायी संबोधन में सभी नव नियुक्त पुलिस कर्मियों (प्रशिक्षुओं) को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं सतर्कता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा बताया गया कि आप सभी उत्तर- प्रदेश पुलिस का भविष्य हैं। आपका यह प्रशिक्षण काल केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रति सेवा भाव का संकल्प है। अनुशासन, ईमानदारी और जनहित आपकी प्राथमिकताएँ होनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित, शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़, तथा जनता के प्रति संवेदनशील बने रहने की प्रेरणा दी गयी साथ ही पुलिस सेवा के मूल सिद्धांतों—सत्यनिष्ठा, निडरता, सेवा भावना और संयम पर भी विशेष बल दिया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भी अपने विचार साझा कर पुलिस अधीक्षक महोदय से मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह, RTC प्रभारी श्री रामजी यादव, पीआरओ श्री आदित्य गौतम आदि मौजूद रहे।