पहली पत्नी ऑस्ट्रेलियन तो दूसरी मंगेतर आयरिश, शिखर धवन ने तलाक के तीन साल बाद की सगाई

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी से सगाई कर ली है. 12 जनवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और इमोशनल मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘मुस्कानों से लेकर सपनों तक. हमारी सगाई पर मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं क्योंकि हम हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला कर रहे हैं.’ शिखर धवन के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं साथ में ये भी पूछ रहे हैं कि शादी कब होने वाली है?
खूबसूरत अंदाज में किया ऐलान
शिखर और सोफी ने अपने हाथों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें टीम इंडिया के इस एक्स क्रिकेटर की मंगेतर के हाथ में हीरे की विशाल अंगूठी दिखाई दे रही है. तस्वीर में एक खूबसूरत डेकोरेशन भी दिख रहा है, जिसमें लाल गुलाब और मोमबत्तियों से सजा एक बड़ा दिल है.
फरवरी के तीसरे हफ्ते में शादी!
एक हफ्ते पहले ही मीडिया में ये खबर आ चुकी थी कि कपल फरवरी 2026 में शादी करने जा रहा है. चर्चाओं की माने तो फरवरी के तीसरे हफ्ते में कपल की शादी हो सकती है, जिसके लिए एक भव्य शादी समारोह की योजना बन रही है, जो संभवतः दिल्ली एनसीआर में होगी. शाइन अपने मंगेतर के साथ मिलकर उनके एनजीओ शिखर धवन फाउंडेशन का काम देखती हैं.
ऑस्ट्रेलियाई थी पहली पत्नी
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि शिखर धवन की पहली शादी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला आयशा मुखर्जी से साल 2012 में हुई थी और उनका तलाक 2023 में हुआ. आयशा की उनकी पहली शादी से दो बेटियां थीं. बाद में शिखर धवन से उन्हें एक बेटा जोरावर हुआ, जो तलाक के बाद अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है. आयशा किकबॉक्सर थीं और दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस कपल का डायवोर्स हुआ.



