पच्चीस दिनों से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान

*गोंडा*
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव निवासी 33 वर्षीय हरीराम यादव पुत्र साहेबदीन यादव, बीते 25 दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार हरीराम 5 जुलाई 2025 की रात को बिना बताए घर से निकले थे और तब से उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनकी तलाश में परिजन और सगे-संबंधी लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। हरीराम का कद लगभग 5 फुट 5 इंच, रंग गोरा है। वह लाल रंग की टी-शर्ट, काला लोअर और स्लेटी रंग की हवाई चप्पल पहने हुए थे। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि हरीराम के लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। उनकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यदि किसी को हरीराम के बारे में कोई जानकारी मिले,तो मोबाइल नंबर 9918336518, 7607903116 पर जानकारी देने की अपील परिजनों ने आम जनमानस से की है।