पंडरी कृपाल सीएचसी अधीक्षक पर उत्पीड़न, उगाही और धमकाने का आरोप, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

*अधीक्षक के विरुद्ध मातृ शिशु कल्याण महिला संघ ने खोला मोर्चा, कर्मचारियों ने कहा साथ कार्य करना संभव नहीं*
*तीन वर्षों से लगातार अधीक्षक के विरुद्ध कर्मचारी कर रहे शोषण की शिकायत, उच्च अधिकारी मौन
अपर निदेशक ने दिया तीन दिन में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन*
*गोंडा*
सीएचसी पंडरी कृपाल सुभागपुर में सीएचसी अधीक्षिका के द्वारा बढ़ते उत्पीड़न को लेकर यहां पर कार्य कर रहे कर्मियों ने शनिवार को अधीक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।सीएचसी पर करीब तीन वर्षों से उत्पीड़न और शोषण सह रहे एएनएम व सीएचओ ने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से मिल अपनी समस्यों को बताया लेकिन जिला स्तर पर की गई लिखित शिकायतों एवं धरना पारदर्शनों का कोई भी प्रभाव उक्त अधीक्षिका पर नही पड़ा और न ही कोई कार्यवाही उच्च अधिकारियों के द्वारा की गई। लेकिन कोई कार्यवाही होते न देख सभी कर्मचारियों ने सीएचसी पंडरी कृपाल में मातृ शिशु कल्याण महिला संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन शनिवार को किया। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर जयंत कुमार ने कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्याओं के लिए तीन दिन का समय मांगा है।स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अधीक्षिका पूजा जयसवाल के द्वारा कई स्तर पर उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्पीड़न सह रही एएनएम व सीएचओ संग संग की अध्यक्ष अंजनी शुक्ला ने बताया कि लगभग चार वर्षों से हम सभी का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधीक्षक के द्वारा कर्मियों से जबरन धन उगाही को जाति है। यदि कोई कर्मी अवकाश मांग लेता है तो उसका वेतन बाधित कर उसे परेशान किया जाता है। सीएचओ की पीबीआई,टीडी व डीए का समय से भुगतान नहीं किया जाता है। उन्हें धमकाया जाता है। ऐसी अपमान जनक स्थियों में अधीक्षक के साथ कर्मचारियों का कार्य करना संभव नहीं। ऐसे में अधीक्षिका को तत्काल यहां से हटाए जाने की मांग उनके द्वारा की गई है।
इस संबंध में एडी स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल डॉक्टर जयंत कुमार ने बताया कि संघ के अध्यक्ष और स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात की गई है। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तीन दिनों के अंदर ही आवश्यक प्रभावी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
* पूर्व में कई बार हो चुका है अधीक्षिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन
पंडरी कृपाल सीएचसी की अधीक्षिका डॉक्टर पूजा जयसवाल के विरुद्ध पूर्व में कई बार कर्मचारियों के द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। जिसमे तीन वर्ष पूर्व एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारे जाने पर बेहोश हो जाने का मामला मीडिया में सुर्खियां में रहा था। दो वर्ष पूर्व भी सीएमओ कार्यालय पर समस्त कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ था। अभी तीन दिन पूर्व भी उत्पीड़न की समस्याओं को लेकर कर्मचारियों वा संघ ने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। चार वर्षों से लगातार अधीक्षिका के विरुद्ध पीड़ित कर्मचारियों के द्वारा उत्पीड़न की शिकायत किए जाने के पश्चात भी अधीक्षिका के खिलाफ उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना विभागीय कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के संपूर्ण सीएचसी पर कार्यरत कर्मचारियों की शिकायतों का उच्च अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेकर जांच करने के पश्चात निराकरण आखिर क्यों नही कराया जा रहा है?