कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की 2बाइको 17मोबाईल फोन सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

*गोण्डा*
गोंडा जिले में स्थित थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया वादी विनोद शर्मा पुत्र मंगल निवासी ग्राम पकड़ी कैसवर द्वारा अज्ञात लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए गहनता से छानबीन कराई जा रही थी जिसका छानबीन चौकी सालपुर सौरभ सिंह हमराही कांस्टेबल
देवानंद, वर्मा, दिलीप यादव हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार चौधरी, विपिन बिहारी पटेल व कांस्टेबल सर्वेश कुमार के
कर रहे थे।कि बीती रात में गश्त के दौरान पण्डरी बल्लभ नहर रोड़ पर कुछ लोग बैठे मिले रात में इस तरह बैठे देख पुलिस जिन्हें पकड कर पुछताछ की तो पकड़े गए दिलीप गोस्वामी पुत्र राम अचल निवासी नकछेद पुरवा जिगना बाजार थाना मनकापुर पुर, दीपक गोस्वामी पुत्र पुत्र बुद्धि राम निवासी गांव नकछेद पुरवा जिगना बाजार मनकापुर तथा अमित सिंह पुत्र जयमल निवासी गांव भुलभुलिया छत्तरपुर कोतवाली देहात पुछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकारी तथा उनकी निशानदेही पर 1सुपर स्पेलेडर तथा हीरो स्पलेंडर बाइक के साथ 17बिभिन कम्पनियों टी-मोबाइल फोन बरामद कराया उक्त तीनों के खिलाफ विविध कार्यवाही कर किया गया माननीय न्यायालय रवाना।।



