उत्तर प्रदेशक्राइमजानकारीपाठकनामामेरठविचारविधि-एवं-न्यायसामयिक हंस
नाली विवाद में युवक ने गवायीं जान, कार्यवाही में जुटी पुलिस

सदिया सैफी/मेरठ : नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद मे, व्यक्ति को जान से मार डाला. हस्तिनापुर कस्बे की जे ब्लॉक कॉलोनी में नाली के विवाद को लेकर मुकेश (55) के सिर पर लाठी लगने से उनकी मौत हो गई। विवाद सिर्फ यह था की अनुसूचित जाति और पड़ोस में रहने वाले कश्यप बिरादरी के लोगों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गर्मा गर्मी होने लगी । विवाद इतना बढ़ गया की। उसके बाद तनाव की स्थिति हो गई। कश्यप बिरादरी के लोगों ने मुकेश के सिर पर लाठी मार दी । इसमें मुकेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग घायल मुकेश को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही हत्यारे मौके से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।