नालंदा में फर्जी दारोगा थाना में दिखा रहा था रौब, गिरफ्तारी के बाद मोबाइल से खुले कई राज

संवाददाता /मिथुन कुमार सिंह
लोकेशन/ नालंदा बिहार
नालंदा जिले में एक बार फिर पुलिस की नाक के नीचे एक फर्जी दारोगा सक्रिय होने का मामला सामने आया है। लहेरी थाना में गुरुवार को पहुंचकर एक शख्स ने खुद को दारोगा बताते हुए पदाधिकारियों पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। हालांकि, उसकी कहानी और व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि यह शख्स शेखपुरा जिले का रहने वाला है और वह लहेरियासराय थाने में पदस्थापित होने का झूठा दावा कर रहा था। इसी थाने में वर्तमान में थानाध्यक्ष रहे दीपक कुमार भी पदस्थापित थे।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जब्त कर ली। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। मोबाइल में कई फर्जी दस्तावेज मिले जिनमें आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया था। इसके अलावा, उसके पास पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें भी मिलीं।
लहेरी थाना में ओडी ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु दारोगा निशा भारती पर आरोपी ने रौब झाड़ना शुरू कर दिया। उसने खुद को 2018 बैच का दारोगा बताते हुए अपनी तैनाती लहेरियासराय में बताई। निशा भारती ने जब परिचय पत्र की मांग की तो आरोपी ने मोबाइल में अपनी वर्दी वाली तस्वीर दिखाई। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब नालंदा जिले में फर्जी पुलिसकर्मी या अधिकारी पकड़े गए हों। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को ठगा है।