गोंडा

नवागत जनपद न्यायाधीश का बार एसोसिएशन सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन 

गोण्डा

सोमवार को बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार में नवागत जनपद न्यायाधीश गोण्डा श्रीमती अनिता राज का स्वागत समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि का बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार में माल्यार्पण/पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन करते हुये स्वागत कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम नवागत जनपद न्यायाधीश ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर बार एसोसिएशन गोण्डा में स्थापित ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिशन गोण्डा के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी व संचालन महामंत्री संजय कुमार सिंह ने किया। तदुपरान्त सन्त बक्श मिश्र वरिष्ठतम उपाध्यक्ष एवं त्रिपुरारी उपाध्याय एडवोकेट द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष व महामंत्री बार एसोसिएशन गोण्डा द्वारा मुख्य अतिथि को दिव्य एवं भव्य स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। नवागत जनपद न्यायाधीश को बार एसोसिएशन गोण्डा के पूर्व अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव द्वारा देव तस्वीर तथा पूर्व महामंत्री अनिल सिंह द्वारा अंगवस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, सिविल बार एसो० के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण जिनमें पूर्व अध्यक्ष संगम लाल दूबे, महाराज कुमार श्रीवास्तव, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, रविचन्द्र त्रिपाठी, इकबाल बहादुर श्रीवास्तव, जगन्नाथ शुक्ल, रमेश कुमार सिंह, विजय प्रकाश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अनिल सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, अजय कुमार तिवारी, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, कौशल कान्त शुक्ल आदि अधिवक्ता तथा पदाधिकारीगण सुशील कुमार मिश्रा, अवध किशोर पाण्डेय, रामू प्रसाद, राज कुमार चतुर्वेदी, विमल प्रकाश मिश्र, विनय कुमार मिश्र, भगवती प्रसाद पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, सुनीत कुंवर श्रीवास्तव, श्रीचन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राज किशोर श्रीवास्तव, विश्वनाथ गुप्ता, अरूण कुमार, हरिओम पाण्डेय, हिमांशु ओझा, यशी द्विवेदी, सौरभ पाण्डेय, आशुतोष चौबे, अजीत कुमार जायसवाल, आशीष कुमार श्रीवास्तव, शिवेन्द्र मिश्र, मनीष सिंह, विनय शुक्ल ‘अक्षत’ ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में माधवराज मिश्र, के०के० मिश्र, दीनानाथ त्रिपाठी, भगवती प्रसाद पाण्डेय, बसन्त शुक्ल डी०जी०सी फौजदारी के उ‌द्बोधन के पश्चात् जनपद न्यायाधीश द्वारा समारोह में न्यायिक परम्परा में चले आ रहे विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करने की बात कही गयी तथा लोगों का धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने अपने उद्बोधन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। समारोह में प्रमोद कुमार चौबे, रहस्य बिहारी मिश्र, गनेश कुमार श्रीवास्तव, रसिक बिहारी तिवारी, विद्याराम शुक्ल, प्रभात शुक्ल, दीनानाथ उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश तिवारी सहित सैंकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button