धोनी का टूटा बैट और सुनहरी यादें… रांची वाले बंगले में 2011 वर्ल्ड कप की जीत वाला बल्ला

महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट यात्रा को समेटे रांची के हरमू स्थित उनके पुराने बंगले में फैंस के लिए अनूठा अनुभव इंतजार कर रहा है. यह बंगला अब एक कमर्शियल पैथोलैब है जो अब धोनी की यादों का खजाना बन गया है. 2011 वर्ल्ड कप के टूटे बल्ले से लेकर हेलमेट और ट्रॉफी प्रतिकृतियों तक, यहां धोनी की उपलब्धियां जीवंत हैं.
दरअसल, रांची में धोनी के हरमू स्थित आवास पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की क्रिकेट से जुड़ी तमाम यादों को संजोने की कोशिश की गई है. हालांकि, धोनी का यह बंगला अब एक कॉमर्शिलय पैथोलैब के रूप में तब्दील हो चुका है. लेकिन इस बंगले में आपको क्रिकेट से जुड़ी उस महान यादों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
इस बंगले में खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के इस्तेमाल किए गए चार बल्लों को रखा गया है. इन बल्लों के साथ चार गेंदों को भी रखा गया है जो यादगार मैचों की गवाही देते नजर आते हैं.
दरअसल, रांची में धोनी के हरमू स्थित आवास पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की क्रिकेट से जुड़ी तमाम यादों को संजोने की कोशिश की गई है. हालांकि, धोनी का यह बंगला अब एक कॉमर्शिलय पैथोलैब के रूप में तब्दील हो चुका है. लेकिन इस बंगले में आपको क्रिकेट से जुड़ी उस महान यादों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
इनमें सबसे खास है 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान धोनी का टूटा हुआ बल्ला. यह बल्ला हेलीकॉप्टर शॉट लगाते वक्त टूट गया था. इस टूटे हुए बल्ले हो बेहद ही खूबसूरती के साथ रखा गया है. इसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस की बेताबी साफ नजर आती है. इस खास बल्ले पर माही के हस्ताक्षर भी है. इतना ही नहीं साल 2011 वर्ल्ड कप की प्रतिकृति भी यहां रखी गई है.
धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL में इस्तेमाल किए गए पांच हेलमेट को भी रखा गया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ब्लू हेलमेट और IPL चेन्नई सुपर किंग्स की पीली हेलमेट शामिल है
इसके अलावा 2007 में टी 20 वर्ल्ड की ट्रॉफी के साथ साथ ICC टेस्ट ट्रॉफी की तस्वीरें भी साझा की गई है. धोनी के पूरे करियर के तमाम पड़ाव और यादगार लम्हों को तस्वीरों के माध्यम से दिखायी गई है.
फैंस के लिए यह जगह माही की महानता को करीब से महसूस करने का सुनहरा मौका है. रांची में धोनी के हरमू बंगले में उनकी क्रिकेट यादों को संजोया गया है. यहां 2011 वर्ल्ड कप का टूटा बल्ला, चार गेंदें, पांच हेलमेट (अंतरराष्ट्रीय और IPL) और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप व ICC टेस्ट ट्रॉफी की प्रतिकृतियां प्रदर्शित हैं. यह स्थान धोनी की उपलब्धियों को जीवंत करता है और अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए तीर्थस्थल बन गया है.