धूमधाम से मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर महेशपुर विद्यालय में गूंजे देशभक्ति के नारे*
*शिक्षिका कल्पना तिवारी ने निभाई मुख्य भूमिका, बच्चों को दी सरदार पटेल के आदर्शों की सीख*
*गोंडा*
गोण्डा जिले अंतर्गत विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों, नारों और राष्ट्रगान की गूंज से सराबोर रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ। बच्चों ने सरदार पटेल के जीवन पर भाषण, कविता और गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल बना दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका शिक्षिका कल्पना तिवारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल जी ने हमें सिखाया कि एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है।” शिक्षिका कल्पना तिवारी ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे लौहपुरुष के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में शिक्षक अनिल प्रजापति ने कहा कि सरदार पटेल जी भारतीय इतिहास के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें उनके जीवन से अनुशासन, निष्ठा और देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका वंदना पटेल, शिक्षिका वर्षा त्रिपाठी, रिंकू यादव, वेदा सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को एकता, कर्तव्यनिष्ठा तथा देशप्रेम का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से एकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए। इस अवसर पर ग्रामीणजन, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



