धूप से हो गई टेनिंग तो ना हो परेशान बस घर पर करने होंगे ये काम

गर्मियों का मौसम है, इसमें लोगों कई तरह की एलर्जी और स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आज स्किन से जुड़ी समस्या से निपटने के लिए घरेलू नुस्खे लेकर आए है। जी हां, हम बात कर रहे है धूप से होने वाली टेनिंग की। जिससे आपकी त्वचा काली और बेजान हो जाती है। लेकिन इसके लिए अब आपको कोई मंहगी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना होगा बस घर पर आसानी से नुस्खे तैयार करने होंगे।
खीरा: टेनिंग दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है खीरा। जो स्किन को ठंडक पहुंचा सकता है। इससे स्किन हाइड्रेट बनेंगी। खीरे के रस में बस आपको कुछ बूंद नींबू और गुलाब जल मिलाकर अपनी टेनिंग वाली जगह पर लगाना होगा। जिसे थोड़ी देर बाद आप वॉश कर लें। इससे टेनिंग कम होती नजर आएगी।
हल्दी और बेसन का पैक: हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग को कम करता है. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार करें. इसे स्किन पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें.
दही और टमाटर: इन दोनों का गर्मियों में खूब सेवन किया जाता है, लेकिन दोनों को मिलाकर तैयार लेप टैनिंग को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद स्किन पर लगाकर करीब 20-25 मिनट छोड़ दें, इसके बाद धो लें. ये स्किन से टैनिंग हटाने के साथ नए सेल्स बनाने में हेल्प करता है.
Manisha Pal