धानेपुर पुलिस ने गौवंशो की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिंदा कारतूस, एक अदद मिस कारतूस, एक अदद नजायज चाकू व एक अदद सफेद अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत थाना धानेपुर पुलिस ने आज 25 अप्रैल को गौवंशो की तस्करी करने के आरोप में दो अभियुक्तों को एक अदद अवैध तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस, एक अदद अवैध खाली कारतूस, एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद सफेद अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मैं मय हमराह शान्ति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17 अप्रैल को थाना धानेपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0- 77/25 धारा 3/5ए/8 गौहत्या निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना धानेपुर जनपद गोण्डा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अब्दुल कलाम व अब्दुल गफ्फार अपनी सफेद रंग की अपाची मोटरसाईकिल से बाबागंज बाजार में मौजूद है थोड़ी ही देर में बाबागंज से आनन्द नगर की तरफ आऩे वाले है जो संतकबीरनगर भागने की फिराक में है । तथा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के दुबिहा पुल के पास पहुचकर अभियुक्तगण को घेर घार कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र फरजान अली निवासी बंजारनडीह कोनिया बनकट /प्रधानीगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर नाजायज व नाजायज कारतूस 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस .315 बोर, तथा अभियुक्त अब्दुल गफ्फूर पुत्र मो0 रईस निवासी ग्राम देवरिया अलावल थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के पास से 01 अदद चाकू नाजायज, 01 अदद सफेद अपाची मोटरसाईकिल UP32NR4526 बरामद किया गया । तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।