धानेपुर पुलिस द्वारा बरामदशुदा नकबजनी के माल व कुल 52000 रूपये/- नगद सहित 04 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

गोंडा
गोंडा जिले के थाना धानेपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस व मु0अ0सं0 347/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व मु0अ0सं0 008/2025 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा से सम्बन्धित अभियुक्तगण करन पथरकट्ट पुत्र नानमून निवासी दत्त नगर विसेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा उम्र करीब 30 वर्ष, अजय लोनिया उर्फ भोधू पुत्र स्व0 जगरनाथ चौहान निवासी ग्राम बबया रूकनापुर थाना पयागपुर जिला बहराईच उम्र करीब 39 वर्ष, बब्लू चौहान पुत्र गोमती चौहान निवासी ग्राम बबया रूकनापुर थाना पयागपुर जिला बहराईच उम्र करीब 27 वर्ष व रामकृपाल चौहान पुत्र ननकऊ चौहान निवासी ग्राम बबया रूकनापुर थाना पयागपुर जिला बहराईच उम्र करीब 48 वर्ष जो उपरोक्त तीनों मुकदमों मे विवेचना के दौरान प्रकाश मे लाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था उक्त अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर विवेचक उ0नि0 श्री त्रिपुरारी मिश्रा व उ0नि0 श्री जयहिन्द मय पुलिस टीम के द्वारा उत्तम नगर चौराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से चोरी का माल व 52,000 रूपये/- नकबजनी का बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों के पास से मु0अ0सं0 346/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित माल 1. एक जोडी झुमकी (पीली धातु) 2. एक अदद मंगलसुत्र ( पीली धातु ) 3. एक जोडी पायल( सफेद धातु) 4. कुल 4600 रूपया नगद,मु0अ0सं0 347/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित माल 1. एक जोडी पाजेब ( सफेद धातु) 2. दो जोडी पायल( सफेद धातु) 3. एक जोडी बिछिया( सफेद धातु) 4. एक जोडी बाली ( पीली धातु ) 5. एक अदद मांगटीका ( पीली धातु) 6. कुल 13,200रूपया नगद व मु0अ0सं0 008/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित माल कुल 34,200 रूपया नगद बरामद किया गया।