धानेपुर पुलिस द्वारा जालसाज अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोंडा
गोंडा जिले के थाना धानेपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-69/24, धारा 138,471,468,467,420,419,406 भादवि से सम्बन्धित जालसाज अभियुक्त दीपक पाठक पुत्र बडेलाल पाठक नि0 वार्ड नं0-19 निकट शारदा हाॅस्पिटल होशंगाबाद मध्यप्रदेश कोप्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश कन्नौजिया, हेड कास्टेबल धर्मेंद्र यादव व कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार सिंह की टीम ने मनकापुर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि बीते वर्ष 8 मार्च 2024 को वादी दुष्यन्त कुमार तिवारी पुत्र रेतवागाडा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी दीपक पाठक द्वारा इण्डियन आयल कम्पनी के फर्जी/जाली दस्तावेज तैयार कर पेट्रोल पम्प दिलाने के नाम पर 25 लाख रूपयों की ठगी की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 21.02.2025 को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त- दीपक पाठक को मनकापुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।