दोस्त की बारात से लौट रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत घर परिवार में मचा कोहराम

*गोण्डा*
दोस्त के बारात से लौट रहे एक ही गांव के दो युवकों का अज्ञात वाहन के टककर से दो युवको की मौत परिजनों सहित गांव मे मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के मुताविक विनोद कुमार पुत्र शकर उम्र लगभग 28 एवं राम करन पुत्र राम लौटन उम्र लगभग 40वर्ष निवासी ग्राम केशव नगर ग्रांट पश्चिमी के मजरा नौडिहवा निवासी बबर्ची का व्यवसाय कर रहे थे जो कि नौडिहवा से बारात राम बुझारत प्रजापति के लड़का का बारात मोटर साईकिल से राम पुर अरना थाना सादुल्लाह नगर बलरामपुर दोस्त के बारात सोमवार को शाम को गए थे बारात से घर लौटते समय भान पुर बाजार मे रात्रि लगभग ढाई बजे अज्ञात वाहन के टककर से दो युवकों का एक्सीडेंट हो जाने से मौके पर मौत हो गई आस पास के लोगो के सुचना पर परिजनों सहित खोड़ारे की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा कराकर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों के मुताविक मृतक विनोद कुमार के पांच दिन की एक लड़की है तथा दूसरे मृतक राम करन के चार लड़की एवं दो लड़का है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव सहित आस पास मातम छाया हुवा है।मौके पर मृतक के घर सुबह से ही आस पास के लोगो का भीड़ लगा है ।इस बावत प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे त्रियुगी शर्मा से दूरभाष से घटना की जानकारी लेने पर बताया कि दोनों शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा कर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही किया जारहा है।