उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारी

देश आजादी के 75 बर्ष बाद भी ग्राम बासियों को‌ नसीब नहीं बिजली की रोशनी।

गोण्डा

देश आजाद भले‌ ही हुआ लोगों को तरह तरह की सुख सुविधा मिला लेकिन

आजादी के 75 साल बाद भी मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौव्वा गांव के मजरा भानपुरवा बासियों को बिजली की रोशनी नसीब नहीं हो सका। मजेदार बात तो यह है ग्राम सभा में क्रमशः 7 मजरे है बिजली रोशनी से जगमगा रहे हैं लेकिन इस

गांव में नही पहुंची बिजली। इस नव आधुनिकता के इस युग में ऐसा शायद ही कोई गांव होगा जहां आज भी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।।आज के दौर मे‌ सब इलेक्ट्रॉनिक जैसे मोबाइल हर घर मे‌ टार्च सेल वाले थे अब चार्च वाले कभी घर ढिबरी लालटेन से रोशन हुआ करते थे अब कैरोसिन मिट्टी तेल भी उपलब्ध नहीं ऐसे में बिजली महज सहारा है । लेकिन यहां आज तक बिजली नहीं आई।,घर में उजाले के लिए कुछ घरों में अपने निजी खर्च से सोलर पैनल लगा रखा है।इस युग में सबसे उपयोगी मोबाइल है दुसरो के यहां चार्ज करना पड़ता है ग्रामीणों के सब्र का बांध टुट गया और आज माननीय सांसद राज्य मंत्री प्रर्यावरण वन एव‌ जलवायु विदेश मंत्रालय ‌कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को सम्बोधित एवं पत्र लहराते हुए सुरेश गुप्ता, बाबूराम,सनोमान, अर्जुन प्रसाद, मोती लाल,अगनू, मनीराम, रिंकू, सुनील कुमार, धर्मराज, संतराम, सहित सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने प्रदर्शन किया उन्होंने कहा जब चुनाव आता है तब लोग हमारे गांव में आते हैं वोट लेकर चले जाते हैं यदि हमारे मेरे में बिजली नहीं आई तो हम सब लोग चुनाव में करेंगे बहिष्कार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button