राष्ट्रीय
दिल्ली में ग्लोबल गरबा फेस्टिवल का आगाज़

नवरात्रि से पहले दिल्ली में ग्लोबल गरबा फेस्टिवल की धूम मची हुई है। इसमें देश-विदेश से आए कलाकारों ने पारंपरिक व आधुनिक गरबा का संगम पेश किया। आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिलीं और महिलाओं ने विशेष रूप से गरबा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस फेस्टिवल का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर और मजबूत करना है। आयोजकों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में दर्शक आए और सोशल मीडिया पर भी इसका क्रेज़ देखा जा रहा है।



