पंजाब
हिसार में ट्रक ने कुचल कर एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत

हरियाणा के हिसार में सडक हादसे मे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हिसार में सिरसा रोड पर लांधडी- चिकनवास टोल पर एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे परिवार के चार लोगों को कुचल दिया।
ट्रक के कुचले जाने पर दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो गई। वहीं, हादसे में बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों मे शमिल है बबलू बेटी मीरा और बेटा प्रिंस वहीं घाल महिला दर्शना है।