मेरठ
दहेज ना मिलने पर ससुराल वालो ने महिला को पिलाया तेज़ाब , महिला की मौत

दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने सरिता (27) को जबरन तेजाब पिला दिया। एक माह से ज़्यादा तक उपचार के बाद भी महिला की हालत बिगड़ती चली गई।
मंगलवार को युवती परिजन के साथ एसएसपी कार्यालय में न्याय मांगने पहुंची। यहां से वापस लौटते समय सरिता की मौत हो गई।
परिवार् वालो ने दिल्ली रोड पर संजय वन के पास जाम लगाने का प्रयास कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र और जेठानी अनिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मोदीनगर के वखरवा गांव निवासी सरिता की शादी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माधवपुरम निवासी धर्मेंद्र से पांच फरवरी 2023 को हुई थी।
आरोप है कि शादी में दहेज न मिलने पर पति धर्मेंद्र जेठ समय सिंह और जेठानी अनिता उसके साथ मारपीट करने लगे थे । एक लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे।