दर्शन नगर बाजार में हनुमान मन्दिर की मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर हुई मीटिंग*

अयोध्या क्षेत्र के महानगर निगम के वार्ड संख्या 204 दर्शन नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर हनुमान मंदिर की मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कौशल के घर पर मीटिंग हुई इस मीटिंग के दौरान बताया गया कि पहले हम लोग शिल्पकार को बुलाकर पुरानी हनुमान जी की मूर्ति निकालने की कोशिश करेंगे अगर निकालने के दौरान मूर्ति खंडित हो जाती है तो नई मूर्ति की स्थापना होगी हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना के बाद पांच दिवसीय कार्यक्रम जैसे हवन सीताराम जाप भंडारा इत्यादि कार्यक्रम का शुभारंभ होगा मुख्य जजमान संतोष बेलदार होंगे
**वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष राममिलन विश्वकर्मा* ने बताया कि इससे पहले सड़क चौड़ीकरण मे फैजाबाद से लेकर अंबेडकर नगर तक सड़क चौड़ीकरण में जितने भी मंदिर जद में आई उन सभी पुरानी मंदिर की मूर्ति नई मंदिर में शिफ्ट हुई बाजार के सम्मानित दर्शन नगर के पार्षद मनीष चौधरी,रमेश गुप्ता,बब्बन गुप्ता,संतोष गुप्ता,संजय सिंह, रत्नेश जायसवाल,भगवती रसिया, राजबली यादव, यतेंद्र सिंह(कल्लू),प्रदीप साहू, अरविंद चौरसिया,विजयपाल,पप्पू दलाल, राजकुमार गुप्ता, विजयपाल साहू,रमेश गुप्ता,(खाद वाले) हरिओम गुप्ता, संजय सिंह (बड़े बाबू) अरविंद चौरसिया, नीरज गुप्ता, घनश्याम कौशल,मनोज गुप्ता,हौसला प्रसाद गुप्ता आदि मस्त दर्शन नगर बाजार एवं क्षेत्रवासी सब मौजूद रहे।