
गोंडा
नगर पंचायत धानेपुर के कस्बा धानेपुर में आज शुक्रवार को थानाध्यक्ष धानेपुर सुनील सिंह की अगुवाई में धानेपुर पुलिस ने अतिक्रमण अभियान चलाकर कस्बे में गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर पटरी दुकानदार, ठेला आदि लगाकर सड़क को अवरूद्ध करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए हटाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि कस्बे में सड़क से सटाकर रास्ते में व्यवधान पैदा करने वालो को अब बख्शा नहीं जाएगा अगर कोई भी दुकानदार, ठेला आदि लगाकर सड़क को अवरूद्ध करेंगे तो उनकी अब खैर नहीं। बताते चले कि देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी अमित पाठक ने कोतवाली इटियाथोक का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया था जिसमे उन्होंने कस्बे में सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए इटियाथोक पुलिस को डॉट फटकार लगाई थी इसी के मद्देनजर आज धानेपुर पुलिस ने एक अभियान चलाकर कस्बे में अतिक्रमण हटवाया।