अंतरराष्ट्रीय
समझौता लागू होने की समयसीमा पूरी होने के बाद भी गाजा में इस्राइली सेना के हमले तेज

इस्राइल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम समझौता लागू होने की समयसीमा बीत चुकी है। मगर अब तक समझौता शुरू नहीं हुआ है। हमास की ओर से रिहा होने वाले बंधकों की सूची न मिलने के चलते इस्राइल ने समझौता शुरू करने से इन्कार कर दिया।
वहीं इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी में हमले जारी रहे। यहां इस्राइली टैंक ने बमबारी की।इस्राइल-हमास के बीच छह हफ्ते तक चलने वाला पहले चरण का संघर्ष विराम रविवार सुबह 8.30 बजे से लागू होना था।
इसके तहत हमास को पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करना था। इसके बदले में इस्राइल 700 फलस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।
लेकिन अभी भी गाजा क्षेत्र के अंदर हमला कर रही और जब तक हमास समझौते का पालन नहीं करता तब तक हमला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमास के कारण युद्धविराम की शुरुआत में देरी हुई है।