ढाका पहुंचे भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त, यूनुस सरकार ने अर्जेंट बुलाया; दिल्ली से कनेक्शन

संक्षेप:
राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक दबाव और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों से जूझते बांग्लादेश के भारत के साथ संबंधों में इस साल गिरावट आई और दोनों पड़ोसी देशों के बीच कूटनीतिक तनातनी बढ़ी है। पिछले वर्ष अगस्त में तत्कालीन PM शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने…
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह विदेश मंत्रालय के ‘आपात बुलावे’ पर सोमवार रात को ढाका पहुंच गए। सोमवार देर रात मिली रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है। कहा जा रहा है कि ताजा स्थिति के मद्देनजर उन्हें ढाका बुलाया गया है।
दैनिक समाचार पत्र ‘प्रथोम आलो’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की हालिया स्थिति को देखते हुए नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह को आपात आधार पर ढाका बुला लिया गया है।’
विदेश मंत्रालय के अनाम ‘जिम्मेदार सूत्रों’ के हवाले से समाचार पत्र ने बताया है कि इस बुलावे पर हमीदुल्लाह सोमवार की रात को ही ढाका पहुंच गए। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की हालिया स्थिति पर चर्चा के लिए ढाका बुलाया गया है।’



