
बिहार के छपरा जिले के दाउदपुर के मदनसाठ गांव में शनिवार को अपराधियों का तांडव देखने को मिला. रविवार रात को अपने ही गांव में सोनी ज्वेलर्स के दुकान में चोरी करते हुऐ सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर दाउदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थाल पहुचॅं कर
का निरीक्षण किया. थानाध्यश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनको गिरफ्तार कर लिया गया हैं. बताया जा रहा हैं कि अपने ही गांव के एक सोना चांदी के दुकान में पहले चाला तोड कर चोरी करने के कोशिश की. लोकिन वहा असफलता हाथ लगा.
और फिर दाउदपुर में एक किराना दुकान के सामने लगा फ्रिज को खोंती से तोडकर उसमें रखें सामान जैसे मटर पनीर अन्य सामान चोरी कर लेजा रहे थें उसी दौरान सीसीटीवी में चोरी करते देख पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने उसे पकड़ और चोर के पास एक बाइक भी बरामद की है।