राजस्‍थान

झालावाड़ में बढ़ता जा रहा है बच्चों की मौत का आंकड़ा, अब तक 7 की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्कूल पढ़ने आए बच्चों अचानक से छत आकर गिर गई. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ था तो स्कूल के अंदर 60 से 70 बच्चे मौजूद थे. स्कूल की छत गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बच्चों को निकाला जा चुका है लेकिन इसमें हादसे में 7 बच्चों की मलबे के नीचे दबने के चलते मौत हो चुकी है. इस हादसे में घायल 12 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि सीएम घटनास्थल का दौरा भी कर सकते हैं.

राजस्थान में जर्जर हो चुके सरकारी सिस्टम ने ली छह बच्चों की जान.

झालवाड़ स्कूल हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए हैं. वे आज दोपहर 3.30 बजे उच्चस्तरीय बैठक लेंगे. इसमें वे सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक में वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात करेंगे. बैठक में मुख्य सचिव, सभी एसीएस और सचिव भी मौजूद रहेंगे.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पीपलोदी मनोहरथाना के स्कूल भवन में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. जनहानि और कई बच्चों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं

पीपलोदी गांव स्कूल हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. बिरला ने दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह पीड़ा अत्यंत असहनीय है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

– झालावाड़ हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

झालावाड़ हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि बच्चे अब जर्जर स्कूलों में नहीं पढ़ेंगे. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी किए हैं. जर्जर स्कूलों का विकल्प ढूंढने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी झालावाड़ जाएंगे. वे करीब डेढ़ बजे जयपुर से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री घायल बच्चों और उनके परिजनों से मिलेंगे. इसके साथ ही इस स्कूल भवन का निरीक्षण करेंगे.

झालावाड हादसे में एक और बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे से बच्चों को निकलाने के दौरान एक और छात्र की लाश निकली है. जिसे पास के अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया है. इस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है.

हादसे के बाद जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी है. बच्चों को निकालने का काम जारी है.

जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार को सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ समय बाद करीब साढ़े आठ बजे हो गया. उस समय स्कूल में करीब 70 बच्चे मौजूद थे. छत गिरते ही वहां बड़ा धमाका हुआ. यह स्कूल काफी पुरानी है. इलाके में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी. उसके बाद से स्कूल की बिल्डिंग में सीलन भी आ रखी थी. आज सुबह बच्चे कक्षाओं में बैठे पढ़ रहे थे. उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी. इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए. हादसा होते ही स्कूल अफरातफरी मच गई. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वे कांप उठे.

हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर हैं. उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. वे झालावाड़ पहुंच रहे हैं. दिलावार ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सभी घायलों का निशुल्क हो इलाज इसके के भी निर्देश दिए गए हैं. मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी भेजा गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच कराई जा रही है.

गंभीर घायलों को झालावाड मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है

स्कूल हादसे में गंभीर घायल हुए बच्चों को झालावाड मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. बाकी घायल बच्चों का मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की भी भीड़ लग गई है. संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं. संभागीय आयुक्त ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

हादसे को लेकर शुरू हो गया आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख जताया है. वहीं हादसे को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.

saamyikhans

former crime reporter DAINIK JAGRAN 2001 and Special Correspondent SWATANTRA BHARAT Gorakhpur. Chief Editor SAAMYIK HANS Hindi News Paper/news portal/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button