गाजियाबाद में पुलिस हमले के विरोध में दिल्ली के वकील 4 नवंबर को काम का बहिष्कार करेंगे

दिल्ली बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने रविवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वकील 4 नवंबर 2024 को काम से विरत रहेंगे।
यह निर्णय गाजियाबाद में एक वकील पर हमले के बाद आया है, जिसका कथित निर्देश जिला न्यायाधीश ने दिया था।
समिति के अधिवक्ता जगदीप वत्स ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की तथा अदालत कक्ष के अंदर वकीलों पर लाठीचार्ज को अस्वीकार्य बताया।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने इससे पहले गाजियाबाद अदालत परिसर में वकीलों के खिलाफ कथित पुलिस हिंसा की निंदा की और इसे अधिकारों और कानून के शासन का गंभीर उल्लंघन बताया।
एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार के कथित निर्देश पर किया गया ऐसा आचरण अस्वीकार्य है तथा न्यायिक प्रणाली की अखंडता को कमजोर करता है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने संकल्प लिया है कि वह वकीलों की गरिमा पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगी। हाल की घटनाओं के जवाब में एससीबीए ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।