जिला समाज कल्याण अधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत मुजेहना विकासखंड के ग्राम पंचायत विशंभर पुर में गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशंभरपुर का आज शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी गोंडा एसपी सिंह द्वारा विद्यालय में चल रहे अनुरक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। छात्रावास के 11 शौचालय में से 7 शौचालयों का अनुरक्षण कार्य पूरा हो गया है तथा बाकी 4 शौचालयों का अनुरक्षण कार्य अब शुरू किया जाएगा। छात्रावास में टाइलीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होना है। निरीक्षण के दौरान छात्राओं का भोजनावकाश था जिसमें मीनू के अनुसार रोटी, चावल, दाल और आलू परवल की सब्जी बनी थी। विद्यालय में कुल 404 छात्राएं तथा 16 शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय के समस्त सफाई कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित थे। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि विद्यालय में सुचारू एवं नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया गया है बरसात का मौसम चल रहा है इसलिए संकरण ना फैले इसलिए सफाई कर्मचारियों को विशेष साफ सफाई करते हुए दिशा निर्देशित किया गया भोजनालय में काम कर रहे कर्मचारियों को उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने मैं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर आशीष कुमार पांडे सहित समस्त अध्यापक बाय स्टाफ उपस्थित थे।