जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र के साथ मारपीट के हमलावर गिरफ्तार

*गोंडा*
गोंडा जिले के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बलवा व मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर 2025 को वादी जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के पुत्र चन्द्न मिश्रा निवासी ग्राम भगहरबुलंद थाना कोतवाली देहात ने तहरीर दी थी कि बिजली का खंभा उतरवाने के दौरान विजय शुक्ला समेत अन्य अभियुक्तों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। सोमवार को पुलिस ने नामजद चार अभियुक्तों सुरजीत कुमार शुक्ला, अरुण कुमार शुक्ला, अमित मिश्रा व अमित शुक्ला को को जनेऊहन पुरवा गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गौरतला भाई की गिरफ्तारी न होने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने शनिवार को जनपद के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान से भी शिकायत की थी जिस पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था
गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमल नयन चतुर्वेदी, हे कांस्टेबल आनन्द उपाध्याय, अभिमन्यु गुप्ता समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।



