जिला कारागार में महिला बंदियों को वितरित किए गए सैनिटरी पैड व लड्डू

व्यक्तिगत स्वच्छता पर महिला कैदियों से की गई संवाद
अयोध्या । महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति, अयोध्या के तत्वावधान में जिला कारागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कैदियों को सैनिटरी पैड और लड्डू वितरित किए गए। इस दौरान संस्था की ओर से व्यक्तिगत स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं से संवाद भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति अध्यक्ष शैल कुमारी द्वारा जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, जेलर जे.के. यादव और महिला बैरक प्रभारी डिप्टी जेलर सुमरा अंसारी को रामलला की स्मृति फोटो भेंट स्वरूप दी गई।शैल कुमारी ने कहा, संस्था का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाना है। आज महिला बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना गया, ताकि भविष्य में और प्रभावी प्रयास किए जा सकें। समाज की अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक रामबहल, ब्लड मैन आकाश गुप्ता, श्रवण कुमार, पूजा रावत और स्वीटी खन्ना भी उपस्थित रहे।