
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में हुए हत्याकांड की खबर ने दिल दहला दिया है। आगरा के एक युवक मोहम्मद असद ने अपनी मां व चार बहनों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
होटल के जिस कमरे में परिवार रुका हुआ था। वहां खून ही खून बिखरा हुआ था। आरोपी ने सभी के हाथ की नस काटी थी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से एविडेंस ले लिए हैं। अभी तक आरोपी के पिता का सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी मोहम्मद असद वारदात के बाद भागा नहीं था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खून से लथपथ लाशें देखकर रूह कांप गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया