जान को खतरा, डर के साए में हूं, सो भी नहीं पा रहा’, सहकर्मी इरम के पति खुर्शीद के आरोपों पर बोले l

₹10 का बिस्कुट’ वीडियो से वायरल हुए यूट्यूबर शादाब जकाती और उनकी सहकर्मी इरम के खिलाफ पति खुर्शीद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. खुर्शीद ने अपनी जान को खतरा बताया है, वहीं शादाब और इरम ने इन दावों को झूठा करार देते हुए इसे पैसों के लिए की गई बदनामी बताया है l
मेरठ के इंचौली गांव निवासी फेमस यूट्यूबर शादाब जकाती और उनकी महिला सहकर्मी इरम इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, इरम के पति खुर्शीद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोनों पर अपनी जिंदगी बर्बाद करने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. खुर्शीद ने दावा किया कि शादाब के कारण उनका घर उजड़ रहा है. इसके जवाब में शादाब जकाती ने अपनी सफाई पेश करते हुए आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि वे 10 साल की मेहनत के बाद वायरल हुए हैं और अब कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इरम ने भी अपने पति के आरोपों का खंडन किया, साथ ही कहा कि वे दोनों काफी टाइम से अलग हैं. इस पूरे विवाद के बाद एक नया वीडियो सामने आया जिसमें शादाब के साथ इरम और खुर्शीद साथ-साथ दिखे l



