गुजरात के गांधीनगर में 2 समुदायों के बीच झड़प, पथराव और आगजनी से तनाव, लगे ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे

गुजरात के गांधीनगर जिले में नवरात्रि के मौके पर गरबा उत्सव के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. देहगाम के बहियल गांव में रविवार देर रात हुए कार्यक्रम में अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे भी लगाए गए. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और स्थिति दंगे जैसी बन गई.
कैसे बिगड़ा माहौल?
दरअसल, नवरात्रि के गरबा पंडाल में जब भक्तजन नाच-गान कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाजी के बीच अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे भी लगाए गए, जिससे तनाव और बढ़ गया.
नुकसान और आगजनी
पथराव और आगजनी की घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गाड़ियों के शीशे टूट गए और दो दुकानों में आग लगा दी गई, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. गांव के लोग भय और तनाव के माहौल में रातभर सहमे रहे.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में आए. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े.



