छपिया थाने के निकट एक धान के खेत में 32 वर्षीय युवक की लाश मिली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत सोमवार की शाम छपिया थाने के निकट बखरौली पतिजिया खुर्द मार्ग पर स्थित लोहगजरी गांव में एक धान के खेत में मिले शव की पहचान रविंद्र कुमार उर्फ गुड्डू पटेल पुत्र रामेश्वर प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी बानु छापर, थाना मुसाफिरखाना अंचल बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर ने बताया शव की पहचान मृतक रवींद्र कुमार की पत्नी रानी देवी ने मृतक के पास मिले मोबाइल, आधार कार्ड, चप्पल तथा धान के खेत में पड़े उसके बैग में रखे कपड़े के आधार पर की है। मृतक कुछ वर्ष पूर्व लोहगजरी गांव के आनंद गिरी के यहां मजदूरी करता था। बाद में वह अपने घर चला गया था। 16 अगस्त को आनंद गिरी के यहां मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। मृतक की पत्नी रानी देवी के अनुसार उसकी अपने पति से मोबाइल पर दो दिन बात हुई। उसके बाद काल करने पर मोबाइल की घंटी बजती थी लेकिन रिसीव नहीं होता था। शनिवार से मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। रानी देवी अपने ममेरे भाई चुम्मन कुमार पटेल निवासी गुरवलिया विश्वास थाना मनुवापुर जिला पश्चिमी बिहार के साथ अपने पति को खोजते हुए सोमवार को ट्रेन से बभनान रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से प्राइवेट वाहन से छपिया उतरकर लोहगजरी गांव पहुंची। शव की पहचान होने के बाद मृतक की पत्नी रानी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक छपिया राम समुझ प्रभाकर ने बताया की आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है की मृतक शराब पीने का आदी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा।
मृतक रविन्द्र कुमार की पत्नी रानी देवी ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं सत्यम 8 वर्ष, शिवम 6 वर्ष, और शिवम 3 वर्ष का है मेरे पति अकेले भाई हैं पति के पिता रामेश्वर प्रसाद माता शांति देवी, बड़ी बहन रूपा देवी और छोटी बहन का नाम नीतू है। पत्नी रानी देवी का रो रो कर बुरा हाल है