राष्ट्रीय
छत्तीसगढ़: बस्तर के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री का विशेष निर्देश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग (बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा) में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए समयबद्ध और पूर्ण राहत सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों से संवाद करते हुए जनहानि एवं पशुहानि पर त्वरित राहत राशि मुहैया कराने का आदेश दिया। राहत शिविरों में तिरपाल, बाँस-बल्ली, अतिरिक्त राशन, भोजन, कपड़े, चिकित्सा सुविधा और पेयजल का वितरण युद्धस्तरीय किया जा रहा है। साथ ही, सड़क संपर्क, पुलों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति बहाली समेत बुनियादी ढांचे की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और राजस्व सचिव रीना कंगाले द्वारा हालात नियंत्रण में बताते हुए अतिरिक्त राशन वितरण की जानकारी भी साझा की गई।