ग्राम प्रधान के खिलाफ खबर चलाना पड़ा भारी: पत्रकार पर हमला,जानमाल की धमकी

चौबीस घंटे के बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोंडा
गोंडा जिले के थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम प्रधान के खिलाफ खबर चलाने पर शाहपुर बाजार दवा लेने जा रहे पत्रकार लखन लाल मिश्रा पर दबंगों ने हमला कर उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। यह घटना 18 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे परसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गन्ना तौल केंद्र के पास हुई। पीड़ित लखन लाल मिश्रा पुत्र बृजनंदन मिश्रा, निवासी केसरी पुरवा सरैंया ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ खबर चलाई थी,जिससे नाराज आरोपियों देवेश कुमार ओझा, पुत्र रमेश चंद्र ओझा,संजय ओझा, पुत्र राजाराम और दीपू, पुत्र त्रिवेणी मिश्रा, निवासी शुक्लन पुरवा बरतरा ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हॉकी से उनकी बाइक पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।