उत्तर प्रदेश
खाने में सब्जी कम देखकर पति ने की पत्नी की हत्या !

मोहल्ला जोगियान में रविवार दोपहर करीब दो बजे इब्बन अली अपने घर पर खाना खा रहा था। उसके साथ उसकी दो बेटियां सोनम (12)और सिब्ना(15) भी खाना खा रही थी।
तभी इब्बन अली ने पत्नी शहनाज से सब्जी देने को कहा। सब्जी कम देख आग बबूला हुए पति ने रोटी सेंकने वाले तवे से अपनी पत्नी के सिर पर प्रहार कर दर्दनाक तरीके से उसकी हत्या कर दी।
घटना के दौरान घर में मौजूद दोनों बेटियां सहम कर बैठी रहीं। घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।