चांदपुर से लेकर मंडुवाडीह तक अतिक्रमण

वाराणसी। कमिश्रनर के आदेशानुसार, प्रशासन विफल रहा,मंडुवाडीह चांदपुर जाने वाली 90 फीट चौड़ाई के बावजूद अतिक्रमण के वजह से महज़ तकरीबन 20 से 22 फीट बची है। लेकिन नगर निगम पर्वतन दल साल के अंतर्गत तीन बार कोरम पूरा करते हुए एलाउंस के साथ जुर्माना वसूलते हुए, अपने कर्तव्यों का पालन किया है।
दुकानदारों का कब्जा मुक्त अतिक्रमण नहीं हटा। जबकि चांदपुर मंडुवाडीह जाने वाली रोड पर आए दिन एक्सीडेंट शादी विवाह के दिन सड़क जाम का झाम होता रहता है आने जाने वाले राहगीरों के लिए इस जाम के झाम सें परेशानियां झेलनी पड़ती है।
जबकि यह रोड भदोही इलाहाबाद से लगा हुआ है। काफी संख्या में इस रोड पर यात्रियों का आना-जाना है बनारस स्टेशन, बाबा विश्वनाथ मंदिर, विश्वविद्यालय ,हॉस्पिटल इत्यादि बड़ी संख्या में पाई जाती है।
समझ में नहीं आता है शासन प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन क्यों नहीं करते इस रोड पर चार-चार लाने हैं जिसमें शादी विवाह होता है चार-चार कलेजे हैं छोटे बड़े बच्चे पढ़ते हैं
पैरेन्श को डर बना रहता है, कि मेरे बच्चे को कहीं कोई धक्का ना मार दे।
मार्केट के कितने लोग पीडब्ल्यूडी के जमीन पर कब्जा कर दुकान बना लिए कितने लोग रोड पर बक्सा अलमारी रख कर बेच रहें है
शिवदासपुर से चांदपुर जाने वाली रोड पर रबड़ की कम्पनी हैं वो भी जलाई जा रहीं हैं कहीं ना कहीं पर लोहसाय हो रहा है ढाई से तीन कुंतल कोयला जलाया जा रहा है जिससे अगल-बगल के लोग को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।क्या स्वास्थ्य विभाग नगर आयुक्त को इस विषय में ध्यान देने की जरूरत है।



