चलो गांव की ओर अभियान से 2027 विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी लहराएगी परचम – घनश्याम गौतम

जन अधिकार की समीक्षा बैठक में ‘चलो गांव की ओर’ के मुद्दे पर हुई चर्चा
अयोध्या धाम | जन अधिकार पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रविवार को विनायक गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक पार्टी संस्थापक एवं जौनपुर सांसद माननीय बाबू सिंह कुशवाहा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा के निर्देशानुसार संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल महा सचिव घनश्याम गौतम उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने की। मुख्य अतिथि घनश्याम गौतम ने अपने संबोधन में कहा – “जन अधिकार पार्टी का लक्ष्य केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि गांव-गांव तक जनता की आवाज बनना है। ‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम के माध्यम से हम त्रिस्तरीय चुनाव में अपनी मजबूती साबित करेंगे। प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल कर हम 2027 के विधानसभा चुनाव में परचम लहराएंगे।” जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने कहा – “पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जब तक हम गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में नहीं जाएंगे, तब तक जनता का विश्वास नहीं जीत पाएंगे। आने वाला समय जन अधिकार पार्टी का है, और हमें इसे साबित करना है।” बैठक में आगामी रणनीति के तहत निर्णय लिया गया कि अगले रविवार को जिले के सभी पदाधिकारी विधानसभा गोसाईगंज में क्षेत्र भ्रमण करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। बैठक में जिला सलाहकार डॉ. बाबूराम मौर्य, मण्डल उपाध्यक्ष देवकी नंदन मौर्य, मण्डल सचिव डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ आशीष मौर्य, उदय राज विश्वकर्मा, राजू मौर्य, जिला संगठन मंत्री डॉ. राम जीत मौर्य, जिला सचिव ऋषभ मौर्य व अखिलेश मौर्य विधान सभा उपाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।