ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि से पक्का निर्माण में असवैंधानिक तरीके से धन खर्च करने की शिकायत खंड विकास अधिकारी मुजेहना से

*गोंडा*
गोंडा जिले के अंतर्गत मुजेहना ब्लाक के ग्राम पंचायत रूद्रगढ़ नौसी में सरयू ड्रेनेज खण्ड -2 के नाला पर महिला ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि से पक्का निर्माण कार्य करायें जाने तथा ग्राम निधि का मनमाने ढंग अवैधानिक रूप से खर्च किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने बीते सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी को दी थी जिसकी जानकारी होते ही सिंचाई विभाग ने संज्ञान लिया।तथा बुधवार 16 जुलाई को अवर अभियंता सहित तीन लोंगों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की । जानकारी लेने पर बताया कि यह नाला सिंचाई विभाग का है ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार के निर्माण की कोई जानकारी दी गई है तथा बिना विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र के इस पर किसी प्रकार का स्थाई निर्माण अवैध है तथा शीघ्र ही इस अवैध कार्य का ग्राम पंचायत को नोटिस भेजी जायेगी।
हालांकि ग्राम पंचायत निधि द्वारा नाला निर्माण में बीते 25 अप्रैल को ही कुल चार किश्तों में अभी तक कुल दो लाख पचहत्तर हजार रूपये अंजलि ट्रेडर्स के नाम भुगतान किया जा चुका है
इस सम्बन्ध में बीडीओ विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल एडीओ पंचायत समेत दो लोगों को जांच हेतु निर्देश दिये गये हैं जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।