उत्तर प्रदेश
गोरखपुर — निवेश का नया औद्योगिक हब

पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर अब अचानक निवेशकों की नजरों में आ गया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने वित्त वर्ष 2025–26 में 182 एकड़ भूमि पर 54 नई औद्योगिक इकाइयों को जगह दी है, जिससे लगभग ₹5,800 करोड़ का निवेश और 8,500 नए रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। पिछले पांच वर्षों में गीडा को ₹9,445 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें से लगभग 23,000 नौकरियों का सृजन हुआ।
इस क्षेत्र में पेप्सिको, ग्यान डेयरी, कीयान डिस्टिलरी जैसी कंपनियाँ पहले से सक्रिय हैं, और अब अम्बुजा सीमेंट, अमृत बॉटलर्स व रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भी रुचि दिखाई है। बेहतर कनेक्टिविटी, निवेश-विनीत नीतियाँ और जमीन की आसान उपलब्धता गोरखपुर को औद्योगिक मानचित्र पर एक मजबूत केंद्र बना रहे हैं।