गोंडा जिले में स्थित मैजापुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

*गोंडा*
गोंडा जिले में मैजापुर में स्थित बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई मैजापुर में सोमवार को पेराई सत्र का शुभारंभ इकाई प्रमुख संदीप अग्रवाल ने डोंगा में गन्ना डाल कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि मिल हमेशा से किसानों के हित के लिए समर्पित है।किसान अपने पेड़ी गन्ने को बेचकर समय पर गेहूं की बुआई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई मैजापुर किसानों के गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान समय पर कर रही है।उप गन्ना महाप्रबंधक पीके प्रभात ने कहा कि इस वर्ष 55 लाख कुंटल गन्ना खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर विधायक बावन सिंह,भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल,प्रधान संघ अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी,एसडीएम करनैलगंज नेहा मिश्रा,उप आयुक्त गन्ना आरबी राम,जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह,मुकेश झुनझुनवाला,सौरभ गुप्ता,राघवराम मिश्र,अवधेश तिवारी,सुरेन्द्र तिवारी सहित लोग उपस्थित रहे।



