गोंडा जिले में क्षेत्र पंचायत मुजेहना की बैठक सम्पन्न

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत विकास खंड मुजेहना के सरयू सभागार में आज गुरुवार को क्षेत्र पंचायत मुजेहना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार पांडे ने किया। बैठक में वर्ष 2026–27 के लिए ₹18 करोड़ के विकास बजट पर चर्चा हुई और ग्रामीण विकास पर 13 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव मांगे गए। कृषि विभाग द्वारा खाद-बीज व किसान निधि की जानकारी दी गई। पुलिस, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर विधायक ने कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए।विकास के संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न। इस अवसर पर प्रमुख कुसुमा देवी, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, नगर पंचायत धानेपुर प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, प्रधान संघ मुजेहना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिला मंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि प्रकाश तिवारी, संजय सिंह, शेष राम बारी, एडीओ पंचायत परमात्मा दीन, सहित कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।



