गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, लुधियाना से दिल्ली जा रही थी ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कं

पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इसमें लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे. इस अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें एक महिला के झुलसने की सूचना है.
रेलवे ने क्या बताया?
नॉर्दर्न रेलवे ने इस घटना की बाबत बयान जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ में बठिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग देखी गई. त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई. इस दौरान एक यात्री को मामूली चोट आई है, जिसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.’
रेलवे ने इसके साथ ही बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. थोड़ी देर में ट्रेन प्रस्थान करने वाली है. सभी संबंधित घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
सुबह सात बजे मिली आग लगने की सूचना
यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था. इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा. उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गई.
कई यात्री चोटिल, कई का सामान बोगी में ही छूटा
सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इससे पहले अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगे. इसमें कई यात्री चोटिल भी हो गए. कुछ का सामान भी बोगी में छूट गया.
बोगी नंबर 19 में आग लगी देख उसके आसपास की बोगी में सवार यात्री भी नीचे उतर आए. ट्रेन में सवार टीटीई और ट्रेन के पायलट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी.
मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. सिरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि लोगों ने ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं निकलते हुए देखा. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया.



