गंभीर की इस चालाकी ने 5वें T-20 में पलटा पासा, T-20 वर्ल्ड कप टीम को पहले ही मिल गया था ये इशारा

T20 World Cup 2026: भारतीय इलेवन में संजू सैमसन के शामिल होने से फैन्स का दिल गदगद हो गया. बता दें कि पांचवें टी-20 में संजू ने ओपनिंग की भूमिका निभाई और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की
Gautam Gambhir: भारत ने पांचवें टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया, इस जीत में भले ही हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने अपनी तूफानी पारी से फैन्स का दिल जीता लेकिन दूसरी ओर भारतीय इलेवन में संजू सैमसन के शामिल होने से फैन्स का दिल गदगद हो गया. बता दें कि पांचवें टी-20 में संजू ने ओपनिंग की भूमिका निभाई और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की, संजू ने 22 गेंद पर 37 रन की पारी खेली और अभिषेक के साथ पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में ही 63 रन जोड़ लिए. संजू और अभिषेक ने मिलकर भारत को धुआंधार अंदाज में शुरुआत दी जिसने कोच गौतम गंभीर का दिल जीत लिया. गंभीर भी मैच के दौरान संजू की बल्लेबाजी को देखकर मन ही मन गदगद हो रहे थे.
दरअसल, काफी समय से गंभीर की इस बाद को लेकर अलोचना हो रही था कि संजू को बराबर मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में जब शुभमन गिल चोटिल हुए तो संजू को गंभीर ने इलेवन में शामिल किया और केरल के इस बल्लेबाज ने कोच को निराश नहीं होने दिया.
संजू ने अपनी 37 रन की पारी में यही नहीं जब संजू आउट हुए और वे डगआउट से होकर पेवलियन जा रहे थे तो गंभीर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें वेलडन कहते हुए भी नजर आए. गंभीर बेहद ही सकारात्मक होकर संजू का पेवेलियम में स्वागत कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि संजू ने अपनी बैटिंग से गंभीर का दिल जीत लिया है.



