अयोध्या-मंडल
कुमारगंज अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों पर टूटा कहर!

*अयोध्या*
*27 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, वेतन अप्रैल से बंद!
*ऑडिट में खुला ठेकेदारी का खेल — “अवनी परिधि” एजेंसी पर नियम तोड़ने और पेमेंट गड़बड़ी के आरोप!
*यही एजेंसी पूरे प्रदेश में देती है चतुर्थ श्रेणी स्टाफ — ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया पर हाईकोर्ट से स्टे!
*सूत्रों का दावा — अस्पताल का एक कुख्यात कनिष्ठ लिपिक रच रहा है साजिश!
*ये वही लिपिक — एनआरएचएम घोटाला और सीएमओ हत्या में आरोपी, जेल काट चुका!
*अगले महीने रिटायर होने से पहले खेला आखिरी दांव — पुरानी एजेंसी हटाकर अपने खास को दिलानी थी ठेकेदारी!
*सीएमएस ने वेतन रोकने का फरमान सुनाया — कहा, लखनऊ से आदेश आने तक नहीं मिलेगा पैसा!
*कर्मचारियों का आरोप — “गलती ठेकेदारी में, सज़ा हम भुगत रहे हैं!
*सवाल — ये सिर्फ ऑडिट की आपत्ति है, या फिर ठेकों का एक और गंदा खेल ।