गोंडा

कर्नलगंज में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की पीट पीट कर निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

परिजनों में मचा कोहराम,गाँव में तनाव का माहौल

गोण्डा

गोंडा जिले में शासन व जिले के आला अधिकारी भले ही आये दिन चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था के दावे करते हुए थाने व चौकी के जिम्मेदारों को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दे रहे हों, लेकिन कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में दबंगों, अपराधियों में कानून का भय नहीं दिख रहा है और वह आये दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे जिम्मेदारों की निरंकुश कार्यशैली उजागर हो रही है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार के गोडियन पुरवा में शनिवार को दबंगों ने दिन दहाड़े मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं इस हृदय विदारक घटना से सभी लोग हतप्रभ हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है। मौके की नजाकत को भांपते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे की है। ग्राम हीरापुर कमियार के मजरा गोड़ियनपुरवा में कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेल-खेल में बाप बोलने को लेकर बच्चों में विवाद होने लगा। विवाद की जानकारी होने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को शांत करने के बजाय वह भी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के चार लोगों ने दूसरे पक्ष के दिलीप कुमार (35) को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। ग्रामीणों ने दिलीप को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भेजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि विपक्षी राकेश, जगराम, अंकित व अलखराम ने मिलकर उसके पति की बेरहमी से हत्या की है। बताया जाता है कि दिलीप की मौत से उसके चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार में पत्नी उसकी बच्ची के अलावा 12 वर्षीय अमन, 8 वर्षीय रमन, 6 वर्षीय जॉनसन व 4 वर्षीय दीपक है। पत्नी बच्ची दिव्यांग है। दिलीप मेहनत मजदूरी करता था और घर का भोजन भी बनाता था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button