कराची से लाहौर तक सब धुआं-धुआं… पाकिस्तान की नापाक कोशिश का भारत ने दिया तगड़ा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था l यह पूरी तरह नपी-तुली और सावधानी पूर्ण सैन्य कार्रवाई थी l लेकिन पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने लाहौर में तैनात पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह कर दिया है l
भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था l इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है l पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशान बनाकर हमले करने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया हैl भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों को भारी नुकसान हुआ है l
*कराची में ड्रोन अटैक*
कराची में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब कोई ड्रोन आया और सीधे छत से टकराया l इसके बाद पूरी छत टूट गई और गड्ढा हो गया. स्थानीय के मुताबिक इसके बाद कराची में ब्लैकआउट कर दिया गया क्योंकि बिजली के तारों को भी भारी नुकसान हुआ हैl इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई. कराची से जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक घर की छत पूरी तरह से बर्बाद हो गई और घर के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा हैl