कुर्मियों से पट गया पटना का मिलर हाई स्कूल, चढ़ा सियासी पारा …

कुर्मी एकता रैली के संयोजक विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने पटना के मिलर हाई स्कूल में कुर्मी एकता रैली का आयोजन किया है. बिहार विधानसभा चुनावों से पहले पटना में हो रही है. इस जातीय रैली से बिहार की सियासी पारा गर्म हो गया है.
1994 में नीतीश कुमार कुर्मी चेतना रैली से उभरे
बता दें की 1994 में कुर्मी चेतना रैली से ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने मंचीय भाषण से उभरे थे. इसी रैली से नीतीश कुमार ने तबके मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव को ललकारा था. इसी रैली से नीतीश कुमार लालू यादव राजनीतिक मतभेद शुरु हो गयी थी और वे अलग हो गये थे.
पटना मिलर हाई स्कूल में कुर्मियों का हुआ महाजुटान
बता दें की पटना मिलर हाई स्कूल में प्रस्तावित कुर्मी एकता रैली में सुबह से लोग बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंच रहे है. मंच पर बिहार से लेकर नेपाल देश से कुर्मियों के प्रतिनिधित्व करने वाले लोग बैठे उपस्थित रहे.
हम सब एकजुट हो तो सबकुछ संभव – ( मंटू पटेल, संयोजक कुर्मी एकता रैली )
कुर्मी एकता रैली कों संबोधित करते हुए रैली के संयोजक कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने कहा की हमारी जाती कई टुकड़ियों में बंटी हुई है सबको एक होने की जरूरत है तब सबकुछ संभव है.
भीड़ से लगे बिहार के सीएम बनाने के नारे
बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी कुर्मी जाती से आते है. हालांकि इस कार्यक्रम में प्रदेश का सीएम कैसा हो भाई मंटू पटेल जैसा हो के बाकायदा नारे भी लगाए गए . इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में यह रैली कितना प्रभावित साबित होती है ये देखना दिलचस्प होगा.